टिकट चोरी में रापनि के 76 वाहक निलंबित

187 बेटिकट यात्री भी धरे गए, साढे 13 हजार का जुर्माना वसूल

अमरावती /दि.14 – कई बार एसटी बसों के कंडक्टर यात्रियों को टिकट देने की बजाए यात्रियों द्वारा अदा किए गए किराए के पैसे अपनी जेब में डाल लेते है. साथ ही टिकटों की विक्री में भी बडे पैमाने पर हेराफेरी करते है. इसके अलावा कई यात्री भी ऐसे होते है, जो निर्धारित शुल्क से कम किराया अदा करते हुए टिकट लिए बिना ही रापनि की बसों में यात्रा करते है. ऐसे में रापनि के उडनदस्तों द्वारा ऐसे बेटिकट यात्रियों तथा टिकट चोरी करनेवाले कंडक्टरों के खिलाफ हमेशा ही अभियान चलाया जाता है. जिसके तहत विगत 7 माह के दौरान रापनि के 76 वाहकों एवं 187 बेटिकट यात्रियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गई है. जिनसे उडनदस्तों ने 13 हजार 682 रुपयों का दंड भी वसूल किया है. इसके साथ ही यात्रियों से पैसा लेने के बावजूद उन्हें टिकट नहीं देते हुए यात्रियों से लिया गया पैसा अपनी जेब में रख लेनेवाले कंडक्टरों को रापनि द्वारा सेवा से निलंबित भी कर दिया गया है.
बता दें कि, राज्य परिवहन निगम की बसों में यात्रा करते समय कई बार यात्री भीडभाड का फायदा उठाते हुए बिना टिकट लिए ही यात्रा करते है. साथ ही कई बार ऐसे मौकों का फायदा रापनि के वाहकों द्वारा भी उठाया जाता है और वे यात्रियों से टिकट के पैसे लेने के बाद भी उन्हें टिकट ही जारी नहीं करते. इन दोनों स्थितियों में रापनि को नुकसान का सामना करना पडता है. जिसे ध्यान में रखते हुए रापनि द्वारा अपनी बसों को बीच राह में रुकवाकर उनकी जांच-पडताल की जाती है. जिसके तहत यातायात निरीक्षक, सहायक यातायात निरीक्षक व अन्य कर्मचारियों का समावेश रहनेवाले जांच पथको ने जारी वर्ष में विगत जनवरी से जुलाई माह के दौरान विविध मार्गो पर रापनि बसों की जांच-पडताल करते हुए बेटिकट यात्रियों से यात्रा शुल्क और दंड वसूल किया. साथ ही बिना टिकट यात्री रहनेवाले बसों के वाहकों पर भी परिवहन महामंडल द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की गई.

* यात्रा शुल्क से दोगुना दंड
विगत 7 माह के दौरान रापनि बसों की पडताल में 75 यात्रियों के पास टिकट नहीं रहने की बात सामने आई. ऐसे यात्रियों से 13 हजार 681 रुपए यात्रा शुल्क व दंड वसूला गया. बता दें कि, बेटिकट पकडे जानेवाले यात्रियों से यात्रा शुल्क के साथ ही दंड भी वसूल किया जाता है और यह पूरी रकम यात्रा शुल्क की तुलना में लगभग दोगुना होती है.

* 76 वाहकों का हुआ निलंबन
विगत 7 माह के दौरान यात्रियों से यात्रा शुल्क रकम लेने के बावजूद उन्हें टिकट देने की बजाए उस रकम को अपनी कमाई समझकर जेब में रख लेनेवाले 76 वाहकों के खिलाफ रापनि द्वारा निलंबन की कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही नियमित मार्ग जांच के दौरान बसों में बेटिकट यात्री पाए जाने पर संबंधित वाहक के खिलाफ वेतन वृद्धि को रोकने की कार्रवाई भी की जाती है.

* रापनि की बसों से यात्रा करनेवाले सभी लोगों ने नियमानुसार टिकट निकालकर ही रापनि बसों से यात्रा करनी चाहिए. रापनि की बसों में बिना टिकट यात्रा करना कानूनी अपराध है और जांच के दौरान किसी भी यात्री को बिना टिकट यात्रा करते पकडे जाने पर उससे यात्रा शुल्क के साथ ही दंड की राशि भी वसूल की जाती है.
– नीलेश बेलसरे
विभाग नियंत्रक, रापनि, अमरावती विभाग.

Back to top button