मनपा में सोत्साह मना 78 वां स्वाधिनता दिवस
आयुक्त सौम्या शर्मा ने किया ध्वजारोहण

* गुणवंत कर्मचारियों का आयुक्त के हाथों हुआ सत्कार
अमरावती /दि.15 – अमरावती महानगर पालिका में आज स्वाधिनता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ बडे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. जिसके तहत आज सुबह मनपा के प्रांगण में मनपा आयुक्त व प्रशासक सौम्या शर्मा चांडक के हाथों ध्वजारोहण करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई. इस अवसर पर आयुक्त सौम्या शर्मा ने सभी उपस्थितों को स्वाधिनता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए स्वाधिनता सेनानियों के सपनों का भारत साकार करने हेतु हर किसी से अपना-अपना योगदान देने का आवाहन किया. साथ ही उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान को भी सफल बनाने का अमरावती शहरवासियों से आवाहन किया.
विशेष उल्लेखनीय रहा कि, मनपा के प्रांगण में आयोजित स्वाधिनता दिवस समारोह में आयुक्त सौम्या शर्मा के माता-पिता लीना शर्मा व अशोक शर्मा भी विशेष तौर पर उपस्थित थे. इस समय आयुक्त सौम्या शर्मा के हाथों अमरावती मनपा के गुणवंत सफाई कामगार कीर्ति चांगरे, संजय मोगरे, योगिता ग्रानिया, अरुण सारसर, शीतल सारसर, विनोद सरसिया, प्रवीणलता सौदे, भगीरथ मारवे, किरण शेंद्रे व सोनू सोनटक्के का सत्कार किया गया. इस समय शिक्षक विजय खंडारे ने देशभक्ति गीत व राष्ट्रगीत की प्रस्तुती दी. साथ ही कार्यक्रम में बैंड पथक का संचालन व सूत्र संचालन विजय खंडारे, मो. हाफिज खान व एन. बी. सोनवणे द्वारा किया गया.
इस कार्यक्रम में अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख, शिल्पा नाईक, उपायुक्त योगेश पिठे, डॉ. मेघना वासनकर, मुख्य लेखापरिक्षक श्यामसुंदर देव, मुख्य लेखाधिकारी दत्तात्रय फिस्के, शहर अभियंता रविंद्र पवार, सहायक नगर रचनाकार कांचन भावे, वैद्यकीय अधिकारी (स्वच्छता) डॉ. अजय जाधव, सहायक आयुक्त नंदकिशोर तिखिले, भूषण पुसतकर, नितिन बोबडे, श्रीकांतसिंह चौहान, दीपक खडेकार, सिस्टीम मैनेजर अमित डोंगरे, शिक्षाधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम, पशुशल्य चिकीत्सक डॉ. सचिन बोंद्रे, मुख्य अग्निशमन प्रमुख लक्ष्मण पावडे, उद्यान अधीक्षक अजय विंचुरकर, बाजार व परवाना विभाग के अधीक्षक उदय चव्हाण, अग्निशमन अधीक्षक संतोष केंद्रे, सैयद अनवर, नगर सचिव संदीप वडूरकर, अभिलेखागार नंदकिशोर पवार, स्वास्थ अधीक्षक श्रीकांत डवरे, सहायक चुनाव अधिकारी अक्षय निलंगे, वैद्यकीय अधिकारी, उपअभियंता, अभियंता, जेष्ठ स्वास्थ निरीक्षक, स्वास्थ निरीक्षक, अधिकारी और कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे.





