79 ने खून देकर दी पीएम मोदी को बधाई
बीजेपी कार्यालय में भव्य रक्तदान

* डॉ. नितिन धांडे, सुधा तिवारी और पूर्व नगरसेवकों की उपस्थिति
* पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे, गेल निदेशक डॉ. कोल्हे ने भी किया रक्तदान
अमरावती/ दि. 17 – भारतीय जनता पार्टी ने देश के सफल और सुदृढ नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज जन्मदिन उपलक्ष्य पखवाडे भर का सेवा अभियान शुरू किया. जिसके अंतर्गत आज सुबह 10 बजे से राजापेठ स्थित पार्टी कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में समाचार लिखे जाने तक 79 लोगों ने रक्तदान कर अपने प्रिय प्रधानमंत्री मोदी को जन्म दिन की बधाई और शुभकामनाएं दी.
इस समय मंच पर शहर, जिलाध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटिल, किरण पातुरकर, बादल कुलकर्णी, एड. प्रशांत देशपांडे आदि विराजमान थे. रक्तदान करनेवालों में पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटिल, गेल के निदेशक प्रा. रविकांत कोल्हे सहित कई बीजेपी पदाधिकारियों का समावेश रहा. बीजेपी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उत्साह से आयोजन में सहभागी हुए. पीएम मोदी का गगनभेदी जयकारा किया गया. रक्त संकलन पीडीएमएमसी की ब्लड बैेंक टीम ने किया. रक्तदान समिति के अजय दातेराव, सीमेश श्राफ, राकेश ठाकुर भी मौजूद थे.
बीजेपी के सर्वश्री संजय नरवणे, सुनील काले, बलदेव बजाज, प्रणित सोनी, सचिन रासने, उमंग मोंंगा, प्रवीण वैश्य, गजानन देशमुख, विवेक गुल्हाने, शिवराय कुलकर्णी, सुनील खराटे, महिला अध्यक्ष सुधा तिवारी, राधा कुरील, कुसुम साहू, संगीता बुरंगे, किरण मूंधडा, गंगा खारकर, लखन राज, विवेक चुटके, प्रकाश घाटे, अमोल गाडगे, नीलेश सावले, सागर बनकर, नीलेश शिरभाते, दिलीप झाडे, नरेंद्र बेनी, राहुल गवली, हेमंत श्रीवास्तव, मनीष उमक, दिलीप इटनकर, अतुल हेरडे, मछाया अंबाडकर नलिनी चिखलकर, ममता चौधरी, दीपा बेलबागकर, रजनी आमले, सतनाम कौर हूडा, उज्वला कालबांडे, देवांगना लकडे, दिनेश सूर्यवंशी, अजय सारस्कर, विवेक गुल्हाने, ललित समदुरकर, चेतन पवार, कर्ण धोटे, जीतेश किल्लेकर आदि अनेक की उपस्थिति रही.





