बंगले के बाहर 8-10 लुटेरे सीसीटीवी में कैद

अकोली रोड खंडेलवाल नगर एरिया में चोरों का आतंक

* लोगों में भय व्याप्त, रोज एक दो घर बन रहे निशाना
अमरावती/ दि. 18- अकोली रोड और खंडेलवाल नगर क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से चोरों ने आतंक मचा रखा है. रोज क्षेत्र में एक दो घरों में सेंधमारी की वारदातें हो रही है. जिससे पुलिस प्रशासन से गश्त बढाने के साथ तत्पर कार्रवाई की भी अपेक्षा नागरिक व्यक्त कर रहे हैं. क्षेत्र के एक बंगले के सीसी टीवी में 8-10 लुटेरे कैद हुए. जब वे होशियारी से बंगले में घुसने का प्रयत्न कर रहे थे. जिससे लोगों में भय बढ गया है. पुलिस से बात की तो उन्होंने सीसीटीवी का सूक्ष्म निरीक्षण कर बदमाशों की उक्त टोली का पता लगाने प्रयत्नशील रहने की बात कही. े
स्थानीय नागरिक भय व्याप्त
स्थानीय लोगों ने कहा कि ठंड की इन ठिठुरी रातों में चोरों की टोली घरों के दरवाजे तोडकर नकद रकम , गहने और कीमती चीजे पार कर रही है. फलस्वरूप लोगों में असुरक्षा की भावना बढ गई है. पुलिस द्बारा तत्काल टोली को दबोचने की डिमांड सभी कर रहे हैं.
ऐसे आते बदमाश
हाल ही में क्षेत्र के एक बंगले की बाहर लगे सीसी टीवी कैमरे में गुंडों की टोली कैद हुई है. सीसीटीवी फुटेज से स्पष्ट हुआ है कि किसी अच्छी बनावट के बंगले को देखकर टोली एक- एक दो- दो कर धीरे- धीरे वहां एकत्र होती है. फिर आंगन का दरवाजा लांघ कर घर के मुख्य दरवाजे का लॉक तोडा जाता है. चोरी डकैती की वारदात को अंजाम दिया जाता है. फुटेज से साफ लग रहा है कि लुटेरों की टोली के पास अस्त्रशस्त्र भी रहते हैं. जिससे घर में एक या दो सदस्य रहने पर टोली उन्हें बुरी तरह घायल कर भी अपनी लूटपाट की मंशा को पूरा कर सकती है. लोग जान के डर से अपना सबकुछ निकालकर देने विवश हो सकते हैं.
एक दूसरे को कर रहे सावधान, सतर्क
सीसी टीवी का यह फुटेज वायरल होते ही एक बार फिर क्षेत्र में दहशत मच गई. पुलिस प्रशासन को खबर करने के साथ लोग एक दूसरे को होशियार कर रहे हैं. इसके लिए विविध तरीके अपनाए जा रहे हैं. उसी प्रकार पुलिस द्बारा उचित सहायता तत्पर कार्रवाई एवं सुरक्षा व्यवस्थ मजबूत करने की जोरदार मांग हो रही है.

Back to top button