पटवारी पद की ऑर्डर देने के नाम पर 8.50 लाख का चूना
दो लोगों के साथ नौकरी लगवाने के नाम पर जालसाजी

* दर्यापुर थाने में मामला दर्ज, जांच जारी
अमरावती /दि.31 – पटवारी पद की ऑर्डर देने और सरकारी नौकरी लगवाकर देने का झांसा देते हुए दो लोगों के साथ साढे आठ लाख रुपए की जालसाजी की गई. इस मामले में 29 जुलाई को अनंता महल्ले (35, सामदा) की शिकायत पर संजय केशव कुलकर्णी (पार्वती नगर, अमरावती) के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है.
अनंता महल्ले द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक करीब दो वर्ष पहले उनकी संजय कुलकर्णी के साथ पहचान हुई थी और संजय कुलकर्णी ने अपनी कई बडे सरकारी अधिकारियों के साथ जान-पहचान रहने की बात कहते हुए उन अधिकारियों के जरिए सरकारी नौकरी लगाकर देने की बात कही थी. जिसके झांसे में आकर अनंता महल्ले व उनके मित्र आशीष धुमाल ने संजय कुलकर्णी के खाते में साढे आठ लाख रुपए जमा कराए थे. यह व्यवहार जुलाई 2023 में हुआ था. इसकी ऐवज में संजय कुलकर्णी उन दोनों को तलाठी पद पर नौकरी लगाकर देनेवाला था. इसके कुछ दिन बाद तलाठी पद की परीक्षा का परिणाम संजय कुलकर्णी ने अनंता महल्ले को ई-मेल के जरिए भेजा और उस सूची में संजय महल्ले का नाम 40 वे क्रमांक पर था. लेकिन जब अनंता महल्ले ने इस बारे में पूछताछ की तो पता चला कि, वह सूची पूरी तरह से फर्जी एवं बनावटी है. यह बात समझ में आते ही अनंता महल्ले व आशीष धुमाल ने संजय कुलकर्णी से अपनी रकम वापिस मांगनी शुरु की. लेकिन संजय कुलकर्णी ने रकम लौटाने से टालमटोल करना शुरु कर दिया. साथ ही 21 मार्च 2025 तक पैसे वापिस नहीं लौटाए और नौकरी भी लगाकर नहीं दी. जिसके चलते अनंता महल्ले ने दर्यापुर पुलिस थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.





