सरकारी नौकरी का झांसा देकर 8.50 लाख की ठगी

अंजनगांव सुर्जी पुलिस थाना क्षेत्र की घटना

* तीन ठगबाजों के खिलाफ अपराध दर्ज
अंजनगांव सुर्जी/दि.11– सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर एक स्थानीय नागरिक से 8 लाख 50 हजार रुपए की ठगी किए जाने की घटना सामने आयी है. इस संबंध में अंजनगांव सुर्जी पुलिस थाने में 3 ठगबाजों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. जिसमें रविंद्र भगवान गुजर (गुलजारपुरा अंजनगांव सुर्जी), प्रदीप बेदरकर (दहीगांव रेचा तहसील अंजनगांव सुर्जी) और गोपाल मनोहर नारे (ताजनपुर तहसील अकोट) का समावेश है. वहीं शिकायतकर्ता का नाम उत्तम वामनराव ढोरे (65 गुलजार पुरा अंजनगांव सुर्जी) है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता उत्तम वामनराव ढोरे का बेटा सरकारी नौकरी की तलाश में था. यह बात आरोपी रविंद्र गुजर को पता थी. क्योंकि वह उसके पडोस में ही रहता था. इसी पहचान का फायदा उठाकर आरोपी ने स्वयं की एक स्पेशल टीम होने का नाटक कर उसे सरकारी नौकरी लगाने का झांसा दिया. शुरूआत में उससे 20 लाख रुपए की मांग की गई. उसके बाद 17 लाख रुपए में नौकरी दिलवाने का दावा करते हुए आरोपी ने ढोरे से 22 नवंबर 2021 को 8 लाख 50 हजार रुपए लिए. साथ ही शेष रकम नौकरी लगने के बाद लेने की बात कही. लेकिन डेढ वर्ष से अधिक समय बित जाने के बावजूद भी उत्तम ढोरे के बेटे को अब तक नौकरी नहीं मिली और नाही पैसा वापस मिला. अंतत: जब उत्तम ढोरे को अहसास हुआ कि उनके साथ हुआ है तब उन्होंने अंजनगांव सुर्जी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई. इस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओंं के तहत मामला दर्ज किया था.

Back to top button