डीलरशीप देने के नाम पर 8.75 लाख रुपए की जालसाजी

अमरावती/दि.15 – स्थानीय खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत व्यंकटेश टाऊनशीप निवासी शुभम नंदू चावरे को अपनी कंपनी के उत्पादों की डीलरशीप देने का झांसा देते हुए राजस्थान के जयपुर में रहनेवाले कृष्णकांत शर्मा ने उसे करीब 8.75 लाख रुपए की चपत लगा दी. जिसकी शिकायत शुभम चावरे ने खोलापुरी गेट पुलिस थाने में दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक शुभम चावरे ने इंस्टाग्राम पर डीटीएफसी ट्रेडर्स प्रायवेट लिमीटेड कंपनी का विज्ञापन देखने के बाद कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर बनने हेतु कंपनी के मालिक कृष्णकांत शर्मा से संपर्क किया. जिन्होंने उसे मिलने व बातचीत करने के लिए जयपुर स्थित अपने कार्यालय बुलाया. जहां पर शुभम चावरे अपने दोस्त रोहित जगताप के साथ पहुंचकर कृष्णकांत शर्मा से डीलरशीप के बारे में बातचीत की और ढाई लाख रुपए नकद देने के साथ ही शेष रकम आरटीजीएस के जरिए भेजने की बात तय की. जिसके बाद शुभम चावरे ने कॉसमॉस बैंक स्थित अपने खाते से कृष्णकांत शर्मा को अलग-अलग बार 10 लाख 10 हजार रुपए भेज दिए. लेकिन इसके बावजूद कृष्णकांत शर्मा ने उसे तय किए मुताबिक स्टॉक माल की खेप नहीं भेजी. बल्कि बार-बार तगादा लगाए जाने पर केवल 1 लाख 34 हजार 568 रुपए के सैनिटरी नैपकिन का स्टॉक भेजा और शेष 8 लाख 75 हजार 425 रुपए वापिस नहीं लौटाए. ऐसे में अपने साथ हुई जालसाजी की बात समझ में आते ही शुभम चावरे ने खोलापुरी गेट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.





