राज्य में 8 मंत्री जाएंगे घर!

सीएम फडणवीस जल्द करेंगे कैबिनेट में बडा फेरबदल

* सत्ता में शामिल तीनों प्रमुख दलों के कुछ विवादास्पद मंत्रियों को हटाए जाने की चर्चा
मुंबई/दि.25 – विगत कुछ दिनों से महाराष्ट्र की राजनीति में काफी उथलपुथल चल रही है. इसी बीच अब यह संभावना जताई जा रही है कि, संभवत: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बहुत जल्द अपने मंत्रिमंडल में एक बडा फेरबदल करेंगे. जिसके तहत कैबिनेट शामिल 8 विवादास्पद मंत्रियों को ‘डच्चू’ देते हुए उनके स्थान पर कुछ नए चेहरों को मंत्रिमंडल में मौका दिया जा सकता है. घर भेजे जानेवाले मंत्रियों में भाजपा 2, शिंदे गुट के 4 व अजीत पवार गुट के 2 मंत्रियों का समावेश रहने की जानकारी सामने आई है.
बता दें कि, विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्ववाली महायुति को जबरदस्त सफलता मिली थी. जिसके चलते राज्य में महायुति की सरकार भी स्थापित हुई. परंतु यह सरकार स्थापित होने के बाद से ही महायुति के कुछ मंत्री व विधायक लगातार विवादास्पद बयान दे रहे है और आपत्तिजनक व्यवहार कर रहे है. जिसके चलते सरकार की छवि को नुकसान पहुंच रहा है. सीएम फडणवीस द्वारा घोषित किए गए 100 दिवसीय कार्यक्रम में भी कई मंत्रियों का कामकाज समाधानकारक नहीं रहने की बात सामने आई थी. जिसे ध्यान में रखते हुए स्थानीय स्वायत्त निकायों के आगामी चुनाव से पहले मंत्रिमंडल में बडा फेरबदल होना अपेक्षित है. इसके साथ ही इस दौरान अन्य राजनीतिक दलों के कुछ दिग्गजों को भाजपा में प्रवेश देते हुए उन्हें मंत्रिमंडल में स्थान दिए जाने की संभावना भी जताई जा रही है.
मंत्रिमंडल में होनेवाले संभावित फेरबदल को लेकर विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शिंदे गुट के 3 से 4 मंत्रियों को कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. जिनमें लगातार विवादग्रस्त रहनेवाले सामाजिक न्यायमंत्री संजय शिरसाट, शिक्षा मंत्री दादा भुसे, मंत्री भारत गोगवले व गृह राज्यमंत्री योगेश कदम का समावेश है. वहीं संतोष देशमुख हत्याकांड मामले के चलते अजीत पवार गुट से मंत्री रहनेवाले धनंजय मुंडे का मंत्रिपद पहले ही जा चुका है. वहीं अब सतत विवादो में घिरे रहनेवाले कृषिमंत्री माणिकराव कोकाटे व मंत्री नरहरी झिरवल के मंत्रिपदों पर भी खतरे की तलवार लटक रही है. इसके अलावा भाजपा से मंत्रिमंडल में शामिल रहनेवाले मत्स्य विकास मंत्री नीतेश राणे व ग्रामविकास मंत्री जयकुमार गोरे का मंत्रिपद भी खतरे में बताया जा रहा है. साथ ही साथ गिरीश महाजन को भी पार्टी की जरुरत के अनुसार कैबिनेट से बाहर रहने हेतु कहा जा सकता है. इस फेरबदल में विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को मंत्रिपद पर मौका मिलने की संभावना है और उनके स्थान पर फिलहाल भाजपा से नाराज चल रहे पूर्व मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर मौका दिया जा सकता है, ऐसी भी जानकारी सामने आई है.

Back to top button