8 अक्तू. को तय होगा शिवसेना किसकी!

सुप्रीम कोर्ट में अंतिम सुनवाई हेतु तय हुई तारीख

नई दिल्ली/दि.14 – विगत तीन वर्षों से शिवसेना पार्टी एवं पार्टी के धनुष्यबाण चुनावी चिन्ह पर उद्धव ठाकरे गुट व एकनाथ शिंदे गुट की ओर से किए गए दावों को लेकर दायर मुकदमे पर अंतिम सुनवाई 8 अक्तूबर को होने के संकेत सामने आए है. जिसके बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि, शिवसेना के नाम और चुनाव चिन्ह पर किस ग्रुप का दावा सही है तथा पार्टी का नाम और चुनावी चिन्ह किसे मिलेगा.
जानकारी के मुताबिक इस विवाद को लेकर अंतिम सुनवाई हेतु सुप्रीम कोर्ट की कम्प्युटर प्रणाली द्वारा 8 अक्तूबर की तारीख दी गई है. जिसके चलते 8 अक्तूबर को दोनों पक्षों का युक्तिवाद सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट इस विवाद को लेकर अंतिम निर्णय सुनाएगा. इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति सूर्यकांत की खंडपीठ के समक्ष चल रही है और माना जा रहा है कि, ऐन स्थानीय निकाय चुनाव के मुहाने पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस मामले में फैसला सुनाया जानेवाला है. जिसका सीधे तौर पर स्थानीय स्वायत्त निकायों के चुनाव पर असर पडेगा. जिसके चलते इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनाए जानेवाले फैसले की ओर अब सभी की निगाहें लगी हुई है.
बता दें कि, विगत लंबे समय से न्यायप्रविष्ठ रहनेवाले इस मुद्दे पर जल्द सुनवाई करते हुए फैसला सुनाए जाने की मांग वाली याचिका उद्धव ठाकरे गुट की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है. जिस पर विगत 14 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी और उस समय न्या. सूर्यकांत व न्या. बागची की खंडपीठ ने मुख्य याचिका पर सुनवाई करना योग्य रहने की बात कहते हुए अगस्त माह में सुनवाई करना तय किया था. परंतु इसी बीच राष्ट्रपति-राज्यपाल वाले मामले की सुनवाई संवैधानिक पीठ में की जानी है. जिसमें न्या. सूर्यकांत भी शामिल होंगे और 19 अगस्त से 10 सितंबर के दौरान संविधान पीठ के समक्ष राष्ट्रपति-राज्यपाल विवाद की सुनवाई होगी. जिसके बाद शिवसेना के नाम व पार्टी के चुनावी चिन्ह को लेकर दोनों गुटों की ओर से किए जानेवाले दावे पर सुनवाई की जाएगी.

Back to top button