24 घंटे में 8 लोगों की आकस्मिक मौत
मृत्यु का कारण पता नहीं चला

अमरावती/दि.28 – पिछले 24 घंटे में शहर और ग्रामीण पुलिस ने 8 आकस्मिक मृत्यु के मामले दर्ज किए है. इसमें 4 लोगों ने आत्महत्या की हैं. 4 की मृत्यु का कारण पता नहीं चल पाया हैं.
चिखलदरा पुलिस ने बुधवार की शाम मसोना निवासी राम परशुराम जामुनकर (22) और टेभ्रुसोंडा निवासी गणेश खुशीराम वाघमारे (30) नामक दोनों युवकों की आकस्मिक मृत्यु दर्ज की है. अचलपुर जिला अस्पताल से यह जानकारी मिली. परतवाडा स्थित अमरावती रोड के मिल कॉलोनी में एरंडा ग्राम निवासी गौतम अंबादास फुरके (50) नामक व्यक्ति 25 नवंबर को मृतावस्था में दिखाई दिया. धारणी तहसील के मांडवा निवासी विजय सानू कासदेकर (42) नामक व्यक्ति धारणी बस स्टैंड पर मृतावस्था में पाया गया. इस प्रकरण में धारणी पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है. वडनेरगंगाई से येवदा मार्ग के वरूड कुलट फाटा के पास 54 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गई. उसे अकोला के अस्पताल में भर्ती किया गया था. मृतक महिला का नाम वडनेरगंगाई ग्राम निवासी रमा पुरूषोत्तम लिंगोट हैं.





