800 करोड़ के घोटाले के गवाह पर हमला

केस वापस लेने की दी धमकी

* टैक्स कंसल्टेंट सहित चार पर केस
नागपुर/दि.12- 800 करोड़ के जीएसटी घोटाले में गवाह युवक पर प्रकरण वापस लेने के लिए हमला किए जाने का मामला सामने आया है. यह वारदात बेलतरोड़ी थाने के तहत हुई है. पुलिस ने टैक्स कंसल्टेंट ब्रिजकिशोर मनियार और अज्ञात तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. कोलकाता निवासी सूरज केडिया 2020 में 800 करोड़ के घोटाले के सूत्रधार बंटी साहू और ब्रिजकिशोर मनियार के पास काम करता था. बंटी ने उसे फर्जी कंपनी बनाने के लिए युवकों को लाने को कहा. बंटी फर्जी फर्म बनाकर जीएसटी की चोरी करता था. केडिया ने पश्चिम बंगाल से विश्वजीत रॉय और नागपुर के मिथुन की बंटी से मुलाकात कराई थी. उनके नाम से बंटी फर्जी जीएसटी बिल बनाता था. बंटी द्वारा परेशान किए जाने से राय ने बंटी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. केडिया के बयान के आधार पर बंटी, मनियार और उनके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस प्रकरण में आरोपी जमानत पर है. केडिया ने आरोपियों के खिलाफ अदालत में बयान दिया था. आरोपी केडिया को बयान बदलने के लिए दबाव डाल रहे थे.
* युवक पर रॉड से हमला
7 नवंबर को केडिया विमानतल से कैब में ले मेरेडियन होटल जा रहा था. मार्ग में स्कार्पियो ने कैब को रोका. उसमें सवार एक आरोपी बाहर आया. उसने केडिया की मनियार से मोबाइल पर बात कराई. मनियार ने केस वापस लेने को कहा. इनकार करने पर स्कार्पियो में सवार आरोपियों ने रॉड से पैर पर मारकर केडिया को जख्मी कर दिया. जिस मोबाइल में मनियार के खिलाफ सबूत थे वह छीन लिया. केडिया का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था. उसके बयान के आधार पर बेलतरोड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.
* बंटी साहू पर नया मामला दर्ज
इस प्रकरण के बाद बंटी साहू के खिलाफ एनआईटी की जमीन हड़पने का मामला भी दर्ज किया गया है. इस प्रकरण में पूर्व नागपुर का एक नेता पुलिस और एनआईटी पर दबाव बना रहा है. इस नेता की सिफारिश से ही साहू समाज को समाज भवन के लिए जमीन आवंटित हुई थी. इस वजह से नेता को खुद की मुसीबत बढ़ने की चिंता सता रही है. इस प्रकरण में ईडी ने भी मामला दर्ज किया है. उसकी जांच आरंभहोने पर घोटाले में लिप्त लोगों की मुसीबत बढ़ना तय है.

Back to top button