शिरजगांव से 86 कट्टे चावल जब्त

करजगांव/दि.23 – चांदुर बाजार तहसील में शासकीय चावल की कालाबाजारी जोरशोर से शुरू रहने बाबत चर्चा शुरू रहते आपूर्ति विभाग में शिरजगांव कसबा के पांढरी मार्ग पर एक टीन के शेड में छापा मारकर 86 कट्टे चावल जब्त कर लिए.
जब्त किए गए चावल के नमूने जांच के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी कार्यालय में भेजे गए है. इस बाबत जानकारी आपूर्ति अधिकारी जितेश पाटिल ने दी. जब्ती की कार्रवाई हुई रहीं तो भी. रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही आगे की कार्रवाई का खुलासा होगा. ऐसा उन्होंने स्पष्ट किया. इसके पूर्व भी अनेबार इस तरह की कार्रवाई की है. लेकिन हर दफा संबंधित व्यक्ति कोई भी कडी कार्रवाई न होते सकुशल बाहर निकल जाते है. जब्त किए चावल भी वापिस मिलने के अनेक उदाहरण हैं.

Back to top button