8वीं कक्षा की छात्रा को लगा करंट
शिक्षकों की सतर्कता से जान बची

परतवाडा /दि.5 – चांदूर बाजार तहसील के करजगांव की श्री श्यामराव सोनार कन्या विद्यालय में शुक्रवार को स्कूल के मैदान में लगे लोहे के पोल में करंट आने से 8 वीं कक्षा की एक छात्रा को जोरदार बिजली का झटका लगा और वह मैदान में गिर पडी. लेकिन शाला के शिक्षक व कर्मचारियों की सतर्कता से उसे तत्काल अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार किए जाने से उसकी जान बच गई. यह घटना सोमवार की शाम 5 बजे के दौरान घटित हुई.
जनकारी के मुताबिक शाला में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद कुछ विद्यार्थी मैदान में ही रूके हुए थे. इसी दौरान 8 वीं कक्षा की छात्रा ने मैदान में बने टीन के शेड के लोहे के पोल को स्पर्श किया. जिसमें करंट प्रवाहित हो रहा था. पोल को छुते ही उसे जोरदार बिजली का झटका लगा और वह निचे गिर पडी. उस समय घटनास्थल पर मौजूद शिक्षक व कर्मचारियों ने तत्काल करजगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लेजाकर उस पर प्राथमिक उपचार किया. इस कारण इस छात्रा की जान बच गई.





