बनोडा में जुआ अड्डे पर छापा 9 गिरफ्तार

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१७ – समीपस्थ फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत बेनोडा परिसर में एक घर में चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारकर पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यहां से 13 हजार 380 रुपये और 6 मोबाइल तथा जुए का साहित्य इस तरह कुल 75 हजार 430 रुपए का माल जब्त किया है.
पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के विशेष दस्ते के सहायक पुलिस निरीक्षक पंकज चक्रे, पुलिस अमलदार सूरज, राजिक, निखिल आदि को खबर मिली थी कि बेनोडा परिसर में रहने वाले अरविंद हिरामण मनोहर के घर में ताश के पत्तों पर जुआ खेला जा रहा है. खबर मिलते ही पुलिस ने वहां छापा मारा तब सत्यजित अमरचंद बागडे, मोहन प्रल्हाद बैलके, आकाश अशोकराव नागदेवते, सुधीर पुंडलिक वानखडे, मंगेश त्र्यंबक जगताप, मनीष काशिनाथ घोडेस्वार, मुरलीधर वामनराव कोल्हे, योगेश उत्तमराव धर्माले, अरविंद हिरामण मनवर आदि जुआ खेलते मिले. उनके पास से नगद 13 हजार 380 रुपए, 6 मोबाइल व जुए का साहित्य इस तरह कुल 75 हजार 430 रुपए के माल पुलिस ने जब्त किया है.

Back to top button