मोर्शी में अवैध रेती की तस्करी करने वाले 9 ट्रक जब्त
राजस्व विभाग के दल की कार्रवाई

मोर्शी /दि.23- ओवरलोड अवैध रुप से गौण खनिज रेती की तस्कारी करने वाले 9 ट्रक राजस्व विभाग के दल ने मौजे उमरखेड ने जब्त किये है. सोमवार 21 अप्रैल की रात 11.30 बजे के दौरान राजस्व विभाग के दल ने यह कार्रवाई की.
मध्यप्रदेश से मोर्शी तहसील के उमरखेड मार्ग से बिना रॉयल्टी के अवैध रुप से गौण खनिज का यातायात करने वाले 9 ट्रक राजस्वविभाग ने जब्त कर मोर्शी पुलिस स्टेशन में जमा किये है. इस प्रकरण में दंडात्मक कार्रवाई की गई है. मध्यप्रदेश से ओवरलोड ट्रक भरकर अवैध रुप से रेती की तस्करी भारी मात्रा में शुरु है. इस बात को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में सोमवार की रात 11.30 बजे के दौरान रोगायो विभाग के उपजिलाधिकारी के नेतृत्व वाले दल, मोर्शी के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, शिरखेड के पटवारी, मोर्शी व बेनोडा पुलिस ने संयुक्त रुप से ओवरलोड रेती से भरे 9 ट्रक मध्यप्रदेश से वरुड-बेनोडा-मोर्शी मार्ग से जाते समय मोर्शी से 15 किमी दूरी पर स्थित उमरखेड में रोककर जब्त कर ली है. वाहन में भरी रेती की गिनती के लिए मोर्शी के लोकनिर्माण विभाग के उपविभागीय अभियंता को पत्र देकर आगे की कार्रवाई शुरु की गई है. जब्त किये गये ट्रकों के नंबर एमएच-27/डीटी-5166, एमएच-27/बीएक्स-3663, एमएच-27/बीएक्स-6060, एमएच-27/डीटी-9498, एमएच-27/बीएक्स-9499, एमएच-27/डीटी-0817, एमएच-27/डीटी-7822, एमएच-27/बीएक्स-5111, एमएच-27/डीटी-4555 का समावेश है. इन सभी 9 ट्रक से 60 ब्रास रेती जब्त की गई है.





