लालखडी से 9 वर्षीय नाबालिग लापता

17 दिन बाद शिकायत लेकर परिजन पहुंचे थाने

* नागपुरी गेट पुलिस में दर्ज हुआ अपहरण का मामला
अमरावती /दि.23 स्थानीय नागपुरी गेट थाना क्षेत्र अंतर्गत लालखडी परिसर में रहनेवाली 9 वर्षीय नाबालिग विगत दो सप्ताह से लापता है. जिसकी हर ओर खोजबीन करने के बाद उसके परिजनों ने विगत रविवार को नागपुरी गेट पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. जिसके चलते करीब 17 दिन के बाद उक्त बच्ची की गुमशुदगी को लेकर नागपुरी गेट थाने में अपहरण का मामला दर्ज करते हुए जांच-पडताल शुरु की गई.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक रजानगर परिसर निवासी एक व्यक्ति विगत 5 सितंबर को हमेशा की तरह अपनी पत्नी व बेटे के साथ मजदूरी के काम के लिए घर से बाहर गया हुआ था और इस समय उसकी 9 साल की बेटी घर पर अकेली थी. जब सभी लोग दिनभर कामकाज करने के बाद शाम 6 बजे के आसपास घर वापिस लौटेे, तो बच्ची घर से नदारद थी. ऐसे में उसकी खोजबीन करनी शुरु की गई. लेकिन उसका कहीं कोई अतापता नहीं चला. इस दौरान उस व्यक्ति ने अकोला, शेगांव, मलकापुर, गोंदिया व नागपुर तक जाकर अपनी बेटी की खोजबीन की. लेकिन बेटी बरामद नहीं हुई. जिसके चलते उस व्यक्ति ने थक हारकर 17 दिन बाद विगत रविवार को नागपुरी गेट पुलिस थाने पहुंचकर अपनी बेटी की गुमशुदगी को लेकर शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी.

 

Back to top button