समृध्दि पर महीने भर में 90 करोड टोल
11 लाख वाहन दौडे

* रोज 37 हजार वाहनों की आवाजाही
नागपुर/ दि. 14- हिन्दू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे समृध्दि महामार्ग के अंतिम चरण के यातायात श्ाुरू होने पश्चात महीने भर में ही 11 लाख से अधिक वाहनों की आवाजाही रही. जिससे एमएसआरडीसी के पास 90 करोड रूपए बतौर टोल जमा होने की अधिकृत जानकारी है. आंकडों पर गौर करें तो रोज 37 हजार के करीब वाहन समृध्दि महामार्ग से आवाजाही कर रहे हैं. नागपुर- मुंबई यात्रा सडक मार्ग से मात्र 8 घंटे में पूर्ण किए जाने हेतु 61 हजार करोड का खर्च कर समृध्दि हाईवे बनाया गया. 701 किमी हाईवे को बालासाहेब ठाकरे का नाम दिया गया.
* दिसंबर 2022 से प्रारंभ
नागपुर- मुंबई समृध्दि महामार्ग के पहले चरण का प्रारंभ 11 दिसंबर 2022 को किया गया. गत 3 जून 2025 तक हाइवे का 2 करोड 12 लाख से अधिक वाहनों ने उपयोग किया है. वर्तमान परिस्थिति में हाईवे से रोजाना 37 हजार वाहन दौड रहे हैं.
* आमने टोल नाके से 2 लाख वाहन
नागपुर- ईगतपुरी 625 किमी मार्ग पहले ही शुरू हो गया था. ईगतपुरी से आगे 76 किमी का अंतिम चरण गत 5 जून से शुरू हुआ. जिससे राजधानी मुंबई स उप राजधानी नागपुर सीधे जोडा गया. इस हाईवे पर 6 जून से 6 जुलाई मात्र महीने भर में 11 लाख 23 हजार वाहन दौडे. आमने टोल नाके पर 1 लाख 97 हजार वाहनों ने आवाजाही की. शहापुर के पास खुटघर टोल नाके से 27612 वाहन का यातायात रहा. आमने टोलनाके से 19 करोड और खुटघर नाके से 98 लाख का टोल मिलने की जानकारी मिली है.





