नवरात्रौत्सव दौरान जिले में जन्मी 90 ‘दुर्गा’

दुर्गोत्सव में कन्या जन्म को लेकर विशेष आनंद

अमरावती /दि.4 – हाल ही संपन्न नवरात्र में 22 सितंबर से 30 सितंबर के दौरान स्थानीय जिला स्त्री अस्पताल में 90 कन्यारत्न का जन्म होने से दुर्गोत्सव का आनंद कुछ अधिक दिखाई दिया. उल्लेखनीय है कि, नवरात्रौत्सव में कन्या को दुर्गा का रुप माना जाता है. साथ ही इस दौरान डफरीन अस्पताल में 90 कन्याओं का जन्म होना अपने-आप में एक विशेष योग साबित हुआ.
इस संदर्भ में डफरीन अस्पताल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 22 से 30 सितंबर के दौरान डफरीन अस्पताल में सिजेरियन के जरिए 56 व सामान्य प्रसूति के जरिए 34 कन्याओं का जन्म हुआ.

* 98 बेटों की भी पैदाईश
इस दौरान जिला स्त्री अस्पताल में 98 बच्चों की भी पैदाईश हुई. जिसके चलते नवरात्रौत्सव के 9 दिनों के दौरान डफरीन अस्पताल में कुल 188 नवजातों ने अपनी आंखे खोली.

* एक भी जुडवां बच्चा नहीं
जिला स्त्री अस्पताल में नवरात्रौत्सवकाल के दौरान एक भी जुडवां अथवा तिडवां बच्चों की पैदाईश नहीं होने की जानकारी अस्पताल प्रशासन द्वारा दी गई है.

* ‘अंबा’ व ‘दुर्गा’ नाम रखे गए
कन्यारत्न प्राप्त करनेवाले कई अभिभावकों ने इसे नवरात्री का शुभ संकेत मानते हुए अपनी बच्चियों का नाम ‘अंबा’ व ‘दुर्गा’ रखा. उल्लेखनीय है कि, शक्ति के प्रति के तौर पर बच्चियों के लिए देवी के नाम रखे जाते है.

* नवरात्रौत्सवकाल के दौरान जिला स्त्री अस्पताल में 90 बच्चियों का जन्म हुआ. जिनकी पैदाईश का उनके परिवार ने बडे उत्साह के साथ स्वागत किया, यह सामाजिक दृष्टि से एक बेहद आनंददायी बदलाव है.
– डॉ. अरुण सालुंके
अतिरिक्त जिला शल्य चिकित्सक, जिला स्त्री अस्पताल.

Back to top button