क्रेडीट कार्ड के नाम पर वकील को 92 हजार का चूना

अमरावती/दि.4 – स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहनेवाले एक वकील को जबरन क्रेडीट कार्ड थमाने के साथ ही बाद में उस क्रेडीट कार्ड को डेबीट कार्ड में तब्दील करने का झांसा देते हुए ओटीपी व पीन नंबर पूछकर उसके बैंक अकाउंट से 92 हजार 600 रुपए निकाल लिए जाने का मामला सामने आया है. अपने खाते से बिना अपनी जानकारी के रकम कटौती होने की बात समझ में आते ही संबंधित वकील ने तुरंत फ्रेजरपुरा पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने बीएनएस व आईटी एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच करनी शुरु की. इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक संजय गांधी नगर परिसर निवासी 37 वर्षीय वकील का दस्तुर नगर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में बचत खाता है. जिससे उनका मोबाइल नंबर भी लिंक है. करीब दो माह पहले उन्हें एसबीआई की दस्तुर नगर शाखा में पदस्थ रहनेवाली एक महिला कर्मचारी का क्रेडीट कार्ड लेने को लेकर फोन कॉल आया था. परंतु उक्त वकील ने क्रेडीट कार्ड की जरुरत नहीं रहने की बात स्पष्ट की थी. लेकिन इसके बावजूद उन्हें 7 अगस्त को कुरिअर के जरिए एसबीआई का क्रेडीट कार्ड प्राप्त हुआ, तो वे चार-पांच दिन बाद एसबीआई की दस्तुर नगर शाखा में पहुंचे और उन्होंने उक्त महिला बैंक कर्मी से मुलाकात करते हुए क्रेडीट कार्ड वापिस ले लेने हेतु कहा. लेकिन ऐसा करने की बजाए उक्त महिला बैंक कर्मी ने उस वकील से क्रेडीट कार्ड रखने का आग्रह किया और उनके क्रेडीट कार्ड को एक्टीव भी कर दिया. साथ ही यह भी कहा कि, उन्हें कन्फर्मेशन हेतु बैंक की ओर से फोन कॉल आएगी, जिसके बाद 27 अगस्त को शाम करीब 4 बजे के आसपास उक्त वकील को एक अज्ञात मोबाइल क्रमांक से फोन आया और दूसरी ओर से कॉल करनेवाले व्यक्ति ने बताया कि, वह एसबीआई मेन के क्रेडीट कार्ड विभाग से बात कर रहा है. उस व्यक्ति ने क्रेडीट कार्ड मिलने के बारे पूछने के साथ ही बताया कि, क्रेडीट कार्ड का वार्षिक शुल्क अदा करना होगा. जिस पर उक्त वकील ने कहा कि, क्रेडीट कार्ड लेते समय उन्हें कोई भी शुल्क नहीं लगने की बात कही गई थी, तो उस व्यक्ति ने क्रेडीट कार्ड को कनवर्ट कर देने की बात कहते हुए उक्त वकील से क्रेडीट कार्ड से संबंधित जानकारी पूछी, तो वकील ने भी पूरी जानकारी दे दी. इसके पश्चात बात आई-गई हो गई. लेकिन 29 सितंबर को सुबह 10 बजे जब उस वकील ने अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक किया, तो उन्हें अकाउंट में रकम कम दिखाई दी. जिसके चलते उन्होंने बैंक में जाकर अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त किया, तब पता चला कि, उनके बैंक अकाउंट से 27 सितंबर को 92 हजार 601 रुपए की कटौती हुई है. जिसके बारे में बैंक के अधिकारियों से पूछताछ करने पर पता चला कि, उनके क्रेडीट कार्ड का बिल ऑटोडेबीट हुआ है. ऐसे में उक्त वकील ने 27 अगस्त को कॉल करनेवाले अज्ञात मोबाइलधारक के खिलाफ अपने साथ जालसाजी किए जाने को लेकर फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button