9500 हेक्टेयर खेती का नुकसान
600 घरों को पहुंची क्षति

* 3 दिनों की बरसात ने किया काफी जानमाल का नुकसान
अमरावती/ दि. 19 – तीन दिनों की लगातार बारिश के कारण जिले में 9500 हेक्टेयर में फसलें तबाह हो गई. उसी प्रकार करीब 600 घरों को नुकसान पहुंचने का प्राथमिक अहवाल राजस्व विभाग ने तैयार किया है. जिले में अगस्त महीने के 15 दिनों के भीतर अतिवृष्टि से 9 हजार 468 हेक्टेयर भूमि पर लगी फसल नष्ट हो गई है. वहीं 543 घरों को नुकसान पहुंचने की जानकारी हैं. इसी बीच 35 हेक्टेयर भूमि फसल के साथ पानी में बह गई है. वही 23 जानवरों की मौत होने की भी जानकारी मिली है.
उल्लेखनीय है कि, जिले में बारिश के पुनरागमन से किसानों के चेहरे पर मुस्कान आई थी. परंतु अगस्त महिने में लगातार बारिश और विगत दिनों मूसलाधार बारिश के चलते जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. 1 से 15 अगस्त तक मूसलाधार बारिश होने के चलते जिले में हाहाकार मच गया है.
* 9, 468 हेक्टेयर फसलों को पहुंचा नुकसान
बारिश के कारण 216 हेक्टेयर में लगी सब्जी की फसल नष्ट हो गई है. वहीं 89 हेक्टेयर में लगे फल बागों को नुकसान पहुंचा है. विगत 15 दिनों में 490 घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा है. जबकि 53 घर पुर्णतया गिर चुके है. 23 छोटे और बडे जानवर मौत के मुंह में समा गये है. केवल 15 दिनों में हुए इस नुकसान के चलते किसानों और नागरिकों के हाल बेहाल हो गये हैं. बारिश के चलते सोयाबीन, तुअर, कपास की फसल प्रभावित हुई है. जिसके चलते सरकार से तत्काल मदद की उम्मीद जताई जा रही है.





