चौथे राउंड में मिले 997 विद्यार्थियों को कॉलेज
एमबीबीएस, बीडीएस प्रवेश का आज अंतिम दिन

मुंबई/दि.17 – राज्य सामाईक प्रवेश परीक्षा कक्ष के जरिए ली जानेवाली एमबीबीए और बीडीएस अभ्यासक्रम प्रवेश के चौथे राउंड के लिए 997 विद्यार्थियों को कॉलेज की सीटों का शनिवार को वितरण किया गया है. उन्हें अब सोमवार 17 नवंबर को कॉलेज में जाकर प्रवेश लेना है.
एमबीबीएस के तीसरे राउंड के अंत में 80486 तथा बीडीएस की 2210 सीट भरी गई है. अब सीईटी सेल ने स्ट्रे वेकेन्सी राउंड के लिए गुणवत्ता सूची घोषित की. इसमें अब एमबीबीएस और बीडीएस अभ्यासक्रम के कुल 997 विद्यार्थियों को विविध कॉलेज की सीटों का वितरण किया गया. राज्य के एमबीबीएस अभ्यासक्रम की इस बार 8435 और बीडीएस की 2718 सीट उपलब्ध हैं. इस बार पहले राउंड में 6848 सीटों पर विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया था तथा दूसरे राउंड में सीईटी सेल ने 1411 सीटों का वितरण विद्यार्थियों को किया था. इस बार एमबीबीए अभ्यासक्रम के लिए सरकारी कॉलेज में 4636 सीटे हैं. जबकि निजी कॉलेज में 3499 सीटे हैं. इसमें से अब तक सरकारी कॉलेज की 4899 सीटों पर तथा निजी कॉलेज की 3149 सीटों पर विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है. सरकारी कॉलेज में 37 सीटों पर तथा निजी कॉलेज में 350 सीटे रिक्त हैं.
* न्यायालय के फैसले पर प्रवेश निर्भर
नागपुर उच्च न्यायालय में दायर एक याचिका के निर्णय पर इस राउंड में कॉलेज का वितरण किए विद्यार्थियों का प्रवेश निर्भर रहेगा, ऐसा सीईटी सेल ने घोषित किया है. इस कारण इस राउंड में कॉलेज का वितरण हुए विद्यार्थियों की चिंता बढी है.





