मुस्लिम आरक्षण के लिए आंबेडकर निकालेंगे रजा अकादमी के साथ मोर्चा

मुंबई/दि.30 – आगामी 5 जुलाई को मुस्लिम आरक्षण की मांग को लेकर वंचित बहुजन आघाडी के नेता प्रकाश आंबेडकर द्वारा रजा अकादमी के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ मोर्चा निकाले जाने की घोषणा की गई है. आंबेडकर के मुताबिक न्यायालय द्वारा मुस्लिमों के लिए पांच फीसद आरक्षण मान्य किया गया है और सरकार द्वारा इस आरक्षण को लागू किया जाना चाहिए. आंबेडकर ने कहा कि, इस समय राज्य की सत्ता में खुद को धर्मनिरपेक्ष बतानेवाले कांग्रेस व राकांपा की सत्ता है, लेकिन इसके बावजूद मुस्लिम आरक्षण को लेकर कोई निर्णय सरकार द्वारा नहीं लिया गया है.