मनपा सभागृह नेता तुषार भारतीय ने दि कोविड सेंटर को भेंट
कोरोना जांच करवाकर स्वास्थ्य विभाग को किया सहकार्य

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे के आदेशानुसार वह वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले के मार्गदर्शन में नेहरु मैदान स्थित कोविड सेंटर पर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संदीप पाठबागे की टीम कार्यरत है. इस सेंटर पर अमरावती रेल्वे स्टेशन पर आरक्षण व अन्य काम से आनेवाले यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है.
नेहरु मैदान स्थित कोरोना सेंटर पर मनपा में भाजपा सभागृह नेता तुषार भारतीय ने भेंट देकर कोविड जांच की व मनपा के स्वास्थ्य विभाग टीम को सहकार्य किया. इस अवसर पर सुशील बोरकर, चंद्रकांत बुंंदिले, अश्विनी परदेसी, शेख मूर्तिजा उपस्थित थे.





