ट्रक की टक्कर से मोटर साइकिल सवार महिला की मौत
घटांग रोड पर हादसा

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – जिले के चिखलदरा तहसील में आने वाले घटांग रोड पर शुक्रवार की सुबह 10 बजे के करीब तेज रफ्तार ट्रक ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी. इस हादसे में मोटर साइकिल सवार बुजूर्ग महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के भैसदेही तहसील के गोड्याकुंड गांव में रहने वाले गनाजी अखंडे अपनी पत्नी, मां, दामाद और छोटे भाई के साथ खोपडा गांव जाने के लिये निकले थे. गनाजी अखंडे के छोटे भाई की मोटर साइकिल क्र. एमपी 48 एमए 7762 पर उनकी मां कालमीबाला अखंडे सवार थी. तभी कुकरु से घटांग रोड के समीप ट्रक नं. एमएच 01 एपी 7169 के चालक ने लापरवाही से ट्रक चलाते हुए गनाजी के छोटे भाई अनिल की मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में मोटरसाइकिल फिसलने से अनिल का संतुलन खो गया और वह सड़क किनारे मोटरसाइकिल लेकर गिर गया. वहीं ट्रक के पिछले पहिए में उनकी मां के आ जाने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही चिखलदरा पुलिस के थानेदार राहुल वाढवे, पुलिस हवलदार चत्रिया ठाकरे, गजानन भारती, विलास आवारे, सूरज कास्देकर घटनास्थल पर पहुंचे और महिला का शव पोस्टमार्टम के लिये चिखलदरा भेजा. पुलिस ने ट्रक कब्जे में लेकर ट्रक चालक के खिलाफ दफा 279, 304 (अ) के तहत अपराध दर्ज किया है.





