पंचवटी चौराहे पर हुआ सांसद संभाजीराजे का जंगी स्वागत
‘एक मराठा-लाख मराठा’ के उद्घोष से परिसर हुआ गूंजायमान

अमरावती/प्रतिनिधि दि.५ – मराठा आरक्षण की मांग को लेकर राज्यव्यापी दौरे पर निकले सांसद संभाजीराजे भोंसले का बीती शाम अमरावती शहर में आगमन हुआ. इस समय पंचवटी चौराहे पर पहुंचते ही सांसद संभाजीराजे का स्थानीय सकल मराठा समाज की ओर से जंगी एवं जल्लोषपूर्ण स्वागत किया गया. इस समय पूरा परिसर ‘एक मराठा-लाख मराठा’ के उद्घोष से गूंजायमान हो उठा.
इस अवसर पर जिले की सांसद नवनीत राणा, राज्य के पूर्व मंत्री व शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख, उपाध्यक्ष दिलीप इंगोले, पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, मनपा के नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलु शेखावत, पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले, सकल मराठा संगठन के पदाधिकारी नितीन पवित्रकार सहित अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. जिनके द्वारा छत्रपति संभाजीराजे भोंसले का शाल व श्रीफल देकर भावपूर्ण स्वागत किया गया. इस समय स्थानीय मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद संभाजीराजे भोंसले ने कहा कि, मराठा आरक्षण की मांग को लेकर उनके द्वारा शुरू किया गया संघर्ष इस मांग के पूर्ण होने तक जारी रहेगा और वे अपनी इस मांग को लेकर मराठा समाज को जागरूक व संगठित करने हेतु निकले है.





