फ्रेंड्स स्कूल में मेधावी विद्यार्थियों का सत्कार

प्रतिनिधि/ दि.२१

अमरावती– हाल ही में कक्षा १२वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए. इसमें फ्रेंड्स जुनिअर कॉलेज ऑफ साइन्स के बच्चों ने बाजी मारी. परीक्षा में मेधावी रहे विद्यार्थियों को पुष्पगुच्छ, मेडल देकर मिठाई खिलाते हुए उनका सत्कार किया गया. जुनिअर कॉलेज में बाजी मारने वाली छात्रा समरा अली इरफान अली ने ८५ प्रतिशत, मोहम्मद दानिश अब्दुल अजीज ने ८१, साजिया मुस्कान ने ८०, इकरा फातेमा ने ७७.८४, मारिया कौसर ने ७७.०७, स्करांदा ने ७६, फरिया राज ने ७६, जलरिया सिद्दिकी ने ७५ अंक हासिल कर मेधावी सूची में अपना नाम दर्ज कराया. इस सत्कार समारोह में फे्रंड्स वेलफेअर सोसायटी के अध्यक्ष हाजी नियाज अली, उपाध्यक्ष अब्दुल रउफ ट्रकवाला, सचिव अंजार परवेज खान, संस्था के नुरउल हक, अमीन साहब, शेख परवेज, तस्लीम अहमद खान, एड.जिया खान. तनविर आलम, जुनिअर कॉलेज के प्राचार्य सना खान व अन्य शिक्षक उपस्थित थे.

Back to top button