संत नामदेव महाराज का ६७० वां पुण्यतिथि समारोह

तपोवन परिसर में महाराज की प्रतिमा का हुआ अनावरण वैष्णव शिंपी समाज जलाराम नगर का आयोजन

प्रतिनिधि/दि.२२
अमरावती-वैष्णव शिंपी समाज जलाराम नगर द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष संत शिरोमणी नामदेव महाराज के ६७०वें पुण्यतिथि समारोह का १८ जुलाई को आयोजन किया गया था. ज्ञात रहे कि हर वर्ष पुण्यतिथि समारोह भव्य प्रमाण मनाया जाता था. किंतु इस वर्ष कोरोना महामारी को देखते हुए कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति में संत नामदेव महाराज का पुण्यतिथि समारोह संपन्न हुआ.
स्थानीय शिंपी समाज संपर्क कार्यालय जलाराम नगर में संत शिरोमणी नामदेव महाराज की प्रतिमा का पूजन किया गया व आरती कर प्रसाद वितरण किया गया. वैष्णव शिंपी समाज के पूर्व उपाध्यक्ष स्व. भगवंत जगन्नाथ भगत की स्मृति में कार्यकारिणी सदस्य सुधाकर जांगजोडकर ने संत नामदेव महाराज की आकस्मिक प्रतिमा शिंपी समाज के माध्यम से विदर्भ महारोगी सेवामंडल तपोवन परिसर के विठ्ठल रूख्मिणी मंदिर में वसंतराव बुटके, सचिव विदर्भ महारोगी सेवामंडल तपोवन के हस्ते प्रतिमा का अनावरण किया गया.
पुण्यतिथि के अवसर पर कार्यकारिणी सदस्यों ने स्वेच्छा से गेहॅू,चावल, तुअर दाल, तेल, शक्कर, रवा आदि किराणा सामग्री महाप्रसाद के उद्देश्य से तपोवन संस्था को दी. जिसका लाभ लगभग ९०० कुष्ठरोगियों को मिलेगा. १८ जुलाई को संपन्न हुई पुण्यतिथि समारोह में कार्यकारिणी अध्यक्ष सुभाष सुतवणे, नितिन अडसुले, अशोक वडुरकर, डॉ.अनिल जावरकर, सुनील सातपुते, भास्कर घेमे, प्रकाश खोडे, पुरूषोत्तम राऊत, रमेश शिंदे, संजय तल्हार, विवेक जाधव, किशोर जावरकर, दिलीप पिंजरकर, संजय वडुरकर, सुधाकर जामजोडकर, मुकेश पिहुलकर, दिलीप गोटे,संजय वगारे, घनश्याम चुने,सुदीप जावरकर, ऍड. प्रशांत राऊत, ऍड. अतुल जोध, प्रा.मधुकर गोटे, सुरेश बडासे, अरूण राऊत, संध्याताई सुखदानी, वंदना सुतवणे, प्रफुल्ल औघड उपस्थित थे.

Back to top button