तेजस्विनी मंदूरकर का सुयश

प्रतिनिधि/दि.२२
अमरावती-शिवणी रसलापुर में लाल बहादुर शास्त्री विद्यालय तथा कनिष्ठ महाविद्यालय की छात्रा कु. तेजस्विनी अशोकराव मंदूरकर ने १२वीं की परीक्षा में वाणिज्य शाखा में ८०.९२ प्रतिशत अंक लेकर सफलता अर्जित की है. तेजस्विनी लालबहादुर शास्त्री कनिष्ठ महाविद्यालय की १२वीं वाणिज्य शाखा की छात्रा है वह अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय की मुख्याध्यापिका पाटिल मॅडम, शिक्षक श्री एच. ठाकरे, शिक्षक इंगले को देती है. तेजस्विनी की सफलता पर महाविद्यालय की ओर से उसका सत्कार किया गया.





