बिजली बिल माफ करने की मांग
प्रहार जनशक्ति पार्टी ने कार्यकारी अभियंता को दिया निवेदन

प्रतिनिधि/दि.२२
अमरावती– शहर सहित ग्रामीण इलाकों में रहने वाले जरुरतमंद नागरिकों का बिजली बिल माफ करने की मांग को लेकर आज प्रहार जनशक्ति पार्टी की ओर से बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता को निवेदन दिया गया. निवेदन में बताया गया है कि कोरोना का संक्रमण टालने के लिए शहर व ग्रामीण क्षेत्र में सरकार की ओर से तीन माह तक लॉकडाउन घोषित किया गया. इस लॉकडाउन की वजह से जरुतमंद लोगों के हाथों से रोजगार छिन गया. इस लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर किसान, मजदूर, छोटे बडे उद्योग करने वाले, दिहाडी मजदूरी करने वाले दिव्यांगों को करना पडा है. वर्तमान में भी उन्हें आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. सरकार की ओर से बिजली बिल माफ करने का आहवान किया गया था. लेकिन महावितरण की ओर से तीन माह का एकसाथ बिल भेज दिया गया. तीन माह के बिजली बिल मेें एक साथ बिजली बिल बढ जाने से ज्यादा आ गया है. इसलिए संपूर्ण बिजली बिल माफ करने की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय वसु महाराज, चंदूभाऊ खेडकर, गणेश कुश्वाह, राजेश कडू,रितेश शर्मा, रविंद्र सिंग राजपुत, गोलू पाटिल, निलेश पानसे, निलेश ठाकुर, सुधीर उगले, राज कुशवाह, श्याम साहू, गजानन सोनोने, विक्की बनकर, सुमित भौसारी, जय मधुकर, मयूर सासर, पंकज ठाकुर, पंकज साहू आदि उपस्थित थे.





