पेगासस के जरिये रखी जा रही हम पर नजर
सेना सांसद संजय राऊत ने लगाया आरोप

मुंबई/दि.20 – संसद का पावससत्र शुरू होते ही पेगासस के मसले को लेकर देश का राजनीतिक वातावरण तपा हुआ है. जासूसी करने हेतु प्रयोग में लाये जानेवाले पेगासस सिस्टीम के डेटाबेस में रहनेवाली कुछ जानकारियां उजागर हो गई है. जिसमें कई महत्वपूर्ण व्यक्तियों के फोन नंबर भी पाये गये है. ऐसे में इन सभी का फोन हैक होने का संदेह व्यक्त किया जा रहा है. जिस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा कि, महाराष्ट्र में इस तकनीक का प्रयोग हमें आगे बढने से रोकने हेतु किया गया. यह अपने आप में बहुत बडा षडयंत्र है.
सांसद संजय राउत के मुताबिक सरकार की सहायता के बिना कोई भी इस तरह का प्रयास अथवा हिम्मत नहीं कर सकता, ऐसे में सरकार इस पूरे मामले से अपना पल्ला नहीं झाड सकती. साथ ही यह मामला उजागर होने के चलते यह स्पष्ट हो गया है कि, देश में किसी भी व्यक्ति की निजता सुरक्षित नहीं है.





