नागपुर राजभवन में रुकेंगेें राज्यपाल कोश्यारी
मुंबई में कोरोना के बढते प्रकोप से विश्रांती के लिए पहुंचे नागपुर

प्रतिनिधि/ दि.२२
नागपुर– मुुंबई में कोरोना का संक्रमण बढने के बाद व राजभवन में भी कोरोना की एंट्री होने पर राज्य के राज्यपाल भगतसिंग कोश्यारी नागपुर में कुछ दिनों के लिए विश्रांती के लिए आ रहे है. बुधवार की दोपहर में उनका नागपुर में आगमन हो रहा है. विशेष बात यह है कि, इस दौरे में उनके वापसी का उल्लेख नहीं है. इसके अलावा वह सार्वजनिक कार्यक्रम अथवा बैठक में उपस्थित भी नहीं रहेगें. यहां बता दे कि मुंबई, पुणे व नागपुर में राज्यपाल का निवासस्थान (राजभवन) है. मुंबई में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जुलाई माह के दूसरे सप्ताह में कोरोना ने राजभवन में भी एंट्री कर दी. यहां पर १६ कर्मचारी बाधित हुए. पुणे में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इस स्थिति में नागपुर सबसे सु रक्षित होने से राज्यपाल कुछ दिन नागपुर के राजभवन में रुकने की संभावना है. इस संदर्भ में राजभवन के अधिकारी रमेश येवले ने बताया कि यह राज्यपाल का निवासस्थान है वे यहंा पर आकर कभी भी रह सकते है.





