टीकाकरण के लिए आये युवक की दुपहिया चोरी

अमरावती/दि.23 – जहां भीड वहां चोर सक्रीय होते दिखाई दे रहे है. जिला सरकारी अस्पताल में टीकाकरण के लिए आये हुए एक व्यक्ति की दुपहिया अज्ञात चोर ने उडाने की घटना प्रकाश में आयी है.
रवि सिताराम होलगरे (32, योगीराज नगर) यह टीकाकरण का टोकन लेने के लिए जिला सरकारी अस्पताल की परिचारिका प्रशिक्षण केंद्र में गए तब उन्होंने अपनी दुपहिया बाहर खडी की थी. तब अज्ञात चोर ने वह उडा दी. इस घटना की शिकायत उन्होंने कोतवाली पुलिस में की. पुलिस ने चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.

Back to top button