माविम से महिलाओं की आर्थिक शक्ति बढेगी
पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकूर का प्रतिपादन

-
115 बचत समूहों को 3 करोड रुपयों का कर्ज वितरीत
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२३ – महिलाओं के सर्वांगीण विकास में माविम की महत्वपूर्ण भूमिका है. बचत समूहों के माध्यम से सैकडो महिलाओं को आर्थिक रुप से सक्षम किया जा रहा है. नवतेजस्वीनी योजना अंतर्गत नवीनतम को अत्याधुनिक व्यवसाय का प्रशिक्षण माविम के माध्यम से दिया जाएगा. जिसके तहत आज जिले के 115 बचत समूह को लगभग 3 करोड रुपयों का कर्ज वितरीत किया गया है. जिससे महिलाओं में उद्योग के प्रति दिलचस्पी ध्यान में आती है. सभी स्तर की महिलाओं के बचत समूहों में सक्रिय सहभाग रहना चाहिए.
अल्पसंख्याक महिलाओं ने बचत समूह तैयार कर विकास साधना चाहिए. इस अशय का प्रतिपादन महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकूर ने व्यक्त किए. महिला आर्थिक विकास महामंडल की ओर से श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय के कृषक भवन में माविम के रोजगार निर्मिती योजना अंतर्गत आयोजित विविध उपक्रमों का शुभारंभ किया गया इस समय वे बोल रही थी. पालकमंत्री ठाकूर के हाथों महिला स्वयं सहायता बचत समूहों को सब्जी बिक्री हेतु ई-कार्ट रिक्शा और महिला बचत समूहों को कर्ज वितरीत किया गया. इसके अलावा माविम की ओर से कोरोना काल में महिलाओं को स्वंय रोजगार प्रदान किया इस कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया गया.
कार्यक्रम में माविम मुंबई की प्रबंधकिय संचालक श्रद्धा जोशी, समन्वयक अधिकारी सुनील सोसे, प्रशांत थोरात, आयसीआयसीआय बैंक के सुहास बोबडे, मानव विकास मिशन औरंगाबाद के पूर्व उपायुक्त रुपचंद राठौड, माविम के निवृत्त जिला समन्वयक अधिकारी तुषार राठोड, जिला सनियंत्रण अधिकारी मिनाक्षी शेंडे आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम के प्रास्ताविक में सुनील सोसे ने कहा कि माविम की सहायता से महिलाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे है. बचत समूहों के माध्यम से सभी महिलाओं को विकास के मौके भी मिल रहे है.
-
पालकमंत्री के हाथों बचत समूहों को धनादेश का वितरण
जिले के 115 बचत समूहों को 2 करोड 91 लाख रुपए प्रदान किए गए. इनमें व्यक्तिगत तौर पर तीन बचत गट समूहों को जिनमें लोणी के आम्रपाली स्वयं सहायता बचत समूहों को 7 लाख 50 हजार रुपए, अचलपुर के आर्शीवाद और दुर्यापुर के दुर्गा स्वयं सहयता बचत समूह को 7-7 लाख रुपए का धनादेश पालकमंत्री के हाथों दिया गया. वहीं हाथीपुरा के अल्पसंख्याक महिला मोहम्मद जियान के गुट को व करीमपुरा के सरोज बचत गुट को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए. इस दौरान कोरोना काल में बेहतर सेवा देने वाली आशा सेविकाओं को मास्क वितरीत कर सम्मानित किया गया. इनमें सुनीता खराटे, वैशाली गेडाम, रेखा पवार व पूजा ढोके का समावेश रहा. संचालन अचलपुर की सोनाली पुंडकर ने किया आभार माविम के सहायक जिला समन्वयक अधिकारी ऋषिकेश घयार ने किया.





