पहले श्रावण सोमवार पर शिवालयों में भीड
अमरावती – आज पहला श्रावण सोमवार रहने की वजह से शहर के सभी शिवालयों में भाविक श्रध्दालुओं की अच्छीखासी भीडभाड रही और पूरे भक्तिभाव के साथ भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की गई. प्रस्तुत छायाचित्र बुधवारा परिसर स्थित सोमेश्वर मंदिर तथा बडनेरा रोड स्थित संकटमोचन विजय हनुमान मंदिर के शिवालय से लिये गये है. जहां पर पहले श्रावण सोमवार को भाविकों की अच्छीखासी भीड उमडी थी. (फोटो- शुभम अग्रवाल)






