तिवसा का आशीर्वाद बार सील
नियमों का उल्लंघन करना भारी पडा

-
महसूल व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
तिवसा/दि.28 – शहर के राष्ट्रीय महामार्ग पर स्थित बार-होटल मालिक नियमों का उल्लंघन करते है, यह बात पायी जाने से महसूल व पुलिस के संयुक्त दल ने उनपर कार्रवाई का हथियार उपसा. इसके अंतर्गत सोमवार 26 जुलाई की रात 8 बजे के दौरान आशीर्वाद बार शुरु किया गया.
कोरोना का प्रादुर्भाव खत्म होने का चित्र फिलहाल रास्ते पर, बाजार पेठ तथा बार, होटल पर देखने मिलता है. सरेआम नियमों का उल्लंघन कर बार व होटल चालक व्यवसाय करते है. देर रात तक शराब बेचने का प्रकार फिलहाल शहर में शुरु है. उसमें जिले में दिन दहाडे हत्या जैसी गंभीर घटनाएं भी घटीत होती है. इससे पहले तिवसा के आशीर्वाद बार के सामने शिवसेना के शहर प्रमुख अमोल पाटील की निर्मम हत्या की गई थी. उसके बाद भी पिछले कुछ दिनों से शहर के राष्ट्रीय महामार्ग पर रहने वाले बार व होटल नियमों का उल्लंघन करते पाये गए. इस कारण सोमवार की रात महामार्ग पर रहने वाला आशीर्वाद बार सील कर दंडात्मक कार्रवाई की गई. यह कार्रवाई तहसीलदार वैभव फरताडे व निरीक्षक रिता उईके की उपस्थिति में महसुल व पुलिस के संयुक्त दल ने की है.





