बगैर अनुमति भूखंड डालने वालों पर कार्रवाई करे
समाजवादी पार्टी का मनपा आयुक्त को निवेदन

अमरावती/दि.5 – नवसारी-वलगांव रोड के पॉवर हाउस के बगल से बहने वाले नाली पर अतिक्रमण कर वहां पर नये भूखंड डाले और बेचे जा रहे है. अवैध रुप से और बगैर अनुमति भूखंड डालने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी की ओर से मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे को निवेदन दिया गया.
जिसमें बताया गया है कि समाजवादी पार्टी की ओर से इस संदर्भ में दो बार निवेदन दिया जा चुका है, लेकिन मनपा प्रशासन की ओर से निवेदनों की दखल नहीं ली गई है, इसलिए अब भी निवेदन की दखल नहीं लेने पर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है. निवेदन सौंपते समय समाजवादी पार्टी के इमरान खान व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.





