फसल बीमा से कोई भी वंचित नहीं रहे

प्रचार वाहन के माध्यम से जनजागृति

प्रतिनिधि/दि.२५
तिवसा– ग्रामीण क्षेत्रों में किसान वर्ग को अधिकाधिक प्रमाण में फसल बीमा के बारे में जानकारी देने तथा फसल बीमा से कोई वंचित ना रहे, इस उद्देश्य से इफको टोकियों कंपनी द्वारा तहसील में प्रचार वाहन घुमाया जा रहा है. इस वाहन को तहसीलदार वैभव फरताडे, नगराध्यक्ष वैभव वानखडे, पंचायत समिती महिला सभापति हांडे, ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस समय तहसील कृषि अधिकारी, मंडल अधिकारी, पटवारी, कृषि सहायक व बीमा कंपनी के आशीष ताथोडे, तहसील प्रतिनिधि पंकज तांबडे, पवन कदम व किसान उमेश राउत, यज्ञ्नेश तिजारे , सारंग राउत, अंकुश देशमुख उपस्थि थे.

Back to top button