कुल संक्रमितों की संख्या हुई २३७९

अब तक ९९ की हो चुकी मौत, १९०६ को मिला डिस्चार्ज

प्रतिनिधि/दि.२५

अकोला-अकोला में शनिवार की सुबह २४ लोगोें की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. जिसमें १० महिलाओं व १४ पुरूषों का समावेश है. इसके साथ ही अकोला में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढकर २३७९ हो गयी है. जिसमें से अब तक ९९ मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं १९०६ मरीजों को ठीक हो जाने के बाद कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज दिया जा चुका है और इस समय कोविड अस्पताल में ३७४ एक्टिव पॉजीटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. शनिवार को कोरोना संक्रमित पाये गये मरीजों में १२ लोग अकोट के निवासी है, वहीं शास्त्रीनगर के ३, रामनगर के २ व केशव नगर के २ सहित बाभुलगांव (बार्शीटाकली), तेल्हारा, जेल क्वॉर्टर, गुरूप्रित नगर व आलसी प्लॉट के एक-एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमित पाया गया है. इसके अलावा बीती रात अकोला में रैपीड टेस्ट के जरिये २० लोग कोरोना संक्रमित पाये गये थे.

Back to top button