अजय देवगन की फिल्म ‘भुज’ ऑडियंस को आई पसंद

नोरा और सोनाक्षी की हुई तारीफ

मुंबई/दि.13 – बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता अजय देवगन के लिए आज का दिन बेहद खास है. जी हां, आज एक्टर की फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया रिलीज हो चुकी है. जहां इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. एक्टर इस फिल्म में एक वायु सेना के अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं. जहां इस फिल्म में हमें भारतीय वायु सेना की वीरता और नागरिकों को शौर्य की अमरगाथा देखने को मिलेगी.
फिल्म को लेकर क्रिटिक्स और दर्शकों का भी तगड़ा रिस्पांस मिल रहा है. जहां बीते रोज अजय देवगन ने मुंबई में कई ट्रेड एनालिस्ट के लिए इस फिल्म के प्रेमियर का इंतजाम किया था. फिल्म खत्म होने के बाद क्रिटिक्स का भी तगड़ा रिस्पांस आया है और जनता भी खुश है. आइए देखें सोशल मीडिया पर पब्लिक का फिल्म को लेकर फर्स्ट रिएक्शन क्या है.
आपको बता दें, दर्शकों का कहना है कि इस फिल्म में अजय देवगन हर बार की तरह अपने किरदार में बिलकुल ही फिट नजर आ रहे हैं. वहीं इस फिल्म में दोनों एक्ट्रेस नोरा और सोनाक्षी सिन्हा का रोल दमदार अंदाज में दिखाया गया है. वहीं फिल्म में वीएफएक्स का काम भी बेहद अच्छा है.

Back to top button