स्वतंत्रता दिन के उपलक्ष्य में कोरोना योद्धाओं का सत्कार
मानवता फाउंडेशन का आयोजन

मोर्शी/दि.16 – 15 अगस्त स्वतंत्रता दिन के उपलक्ष्य में शहर की समाजसेवा में हमेशा अग्रणी सेवाभावी संस्था मानवता फाउंडेशन की ओर से संस्थापक अध्यक्ष प्रविण इंगले के सहकार्य से शहर में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं का सत्कार किया गया.
मानवता फाउंडेशन व्दारा सत्कार समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें एम्बुलेंस चालक श्यामभाऊ मोरे, स्वास्थ्य सेवक इरफान अली, स्वास्थ्य सेवक राधेश्याम पैठणकर, निलेश मोहाने, डॉ. महाजन, न.प. कर्मचारी नेवारे, बबन बारसकर, ग्रामीण अस्पताल के शेख रशीद, विजय दाभोले, देवा देवगडे, मंदार ठाकरे का शाल श्रीफल प्रदान कर सामाजिक कार्यकर्ता शेर खान, अंकुश घारड, राहुल परतेती, रुपेश मेश्राम, सूरज विघले, संदीप दामले, अमर नागले के हस्ते सत्कार किया गया.





