‘जब कोई मरता है, तो उसके साथ जीने की आशा भी मर जाती है’; फिल्म ‘दिल बेचारा’ के इमोशनल डायलॉग्स

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचेरा’ शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई। सुशांत के फैन्स पिछले कई दिनों से इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म शुक्रवार शाम 7.30 बजे डिज़नी हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई। फिल्म की पटकथा सभी के लिए भावनात्मक है। सुशांत की भूमिका ने भी प्रशंसकों की आंखों में पानी ला दिया। फिल्म की रिलीज के बाद, हम आपके लिए फिल्म के कुछ विशेष संवाद लेकर आए हैं।

जन्म कब लेना है और कब मरना है ये तो हम डिसाइड नहीं कर सकते, लेकिन कैसे जीना है ये हम डिसाइड करते है’

‘जब कोई मर जाता है, उसके साथ जीने की उम्मीद भी मर जाती है, पर मौत नहीं आती’

‘मैं बहुत बडे-बडे सपने देखता हूं पर उन्हें पूरा करने का मन नहीं करता’

‘प्यार नींद की तरह होता है, धीरे-धीरे आता है और फिर आप उसमें खो जाते है’





