माली महासंघ विभागीय कार्य अध्यक्ष पद पर अनिल भगत
महासंघ व्दारा अभिनंदन कर दी गई शुभकामनाएं

अमरावती/दि.18 – सामाजिक परिर्वतन परिषद महाराष्ट्र राज्य जिला शाखा अमरावती के संस्थापक अध्यक्ष तथा महात्मा फुले जनसेवा पुरस्कार प्राप्त सामाजिक कार्यकर्ता अनिल ज्ञानदेवराव भगत का स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर माली महासंघ के विभागीय कार्य अध्यक्ष पद पर चयन किया गया.
इस अवसर पर माली महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष अविनाश ठाकरे, राष्ट्रीय महासचिव रविंद्र अंबाडकर, प्रदेश अध्यक्ष अरुणराव तिखे, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीकृष्ण गोरडे, विभागीय अध्यक्ष राजेश जावरकर परिवर्तन परीषद के कृ.ज. पवार, यवतमाल माली वैभव के सहसंपादक प्रदीप लांडे, ओबीसी संघर्ष समिति के संजय मापले, शिक्षक आघाडी की मंदा निमकर, प्राचार्य रंजनी खारकर, एल.टी.तडस, पेंटर यूनियन के विनोद बोबडे, यश चौधरी, पूर्व उपमहापौर डॉ. गणेश खारकर, समाज जागरण मासिक के अंबाडकर, प्रा. देवीदास पंत उमप, राजेंद्र सोनार, मनोहर चलपे, ह.भ.प. गोविंद फसाटे आदि ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.





