ट्रेन की टक्कर से युवक की मौत

प्रतिनिधि/दि.२७

बडनेरा-साईकिल से रेल पटरी पार करते समय मालगाडी से टकराने से एक युवक की मौत हो गई. घटना अंजनगांव बारी टी पुल के पास हुई. मृतक सचिन शामराव खंडारकर (३४, अंजनगांव बारी) है. उसकी लाश पुल के नीचे गंदे पानी में मिली. पुलिस सूत्रों के अनुसार ट्रेन से टकराकर सचिन साइकिल समेत पुल के नीचे गंदे पानी में गिरा. मृतक के भाई जीवन खंडारकर की रिपोर्ट पर बडनेरा पुलिस ने मामला दर्ज किया है. मामले की जांच पीएसआई संजय आत्राम कर रहे हैं.

Back to top button