शहर के २९७ हाकर्स को मिलेगी मदद

प्रधानमंत्री हाकर्स पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि उपलब्ध

प्रतिनिधि/दि.२७
अमरावती – धामणगांव रेलवे शहर के २९७ हाकरों को व्यवसाय के लिए प्रति हाकर्स १० हजार रुपए का कर्जा नगर परिषद की ओर से दिया जाएगा. प्रधानमंत्री हाकर्स पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि के तहत यह कर्ज उपलब्ध कराया जा रहा है. विधायक प्रताप अडसड ने बताया कि, शहर में तकरीबन ३०० हाकर्स है. पंडित दिनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय नागरी उपजीविका अभियान की ओर से सब्जी, फल, तैयार खाद्य पदार्थ, चाय, अंडे, चप्प्ल, कपडे जैसी वस्तुओं के साथ ही फुटपाथ पर सूलन चलाने वाले,चर्मकारों, पानसेंटर को यह आर्थिक सहायता दी जाएगी. शहर के सभी हाकर्स का सर्वेक्षण पूरा कर लिया गया है. वहीं सूची भी तैयार कर ली गई है. छोटे-छोटे व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों को नैशनल बैंक की ओर से १० हजार रुपए का कर्जा दिया जाएगा. नियमित रूप से कर्ज चुकाने वालों को ७ प्रतिशत ब्याज पर अनुदान मिलेगा.

Back to top button