बी.एड, एम.एड सेमिस्टर चार के नतीजे हुए घोषित
युवा सेना के प्रयास लाये रंग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२१ – बी.एड, एम.एड सेमिस्टर चार के नतीजे परीक्षा होते ही पांच दिनों के भीतर घोषित किये जाए व मार्कलिस्ट तत्काल दिये जाने के मांग को लेकर युवा सेना की ओर से कुलगुरु को निवेदन दिया गया था. जिसके बाद विद्यापीठ प्रबंधन की ओर से बीएड, एमएड छात्रों के नतीजे घोषित होने के साथ ही उन्हें मार्कलिस्ट दी गई है. जिसके बाद युवा सेना ने कुलगुरु का आभार माना है.
बता दें कि, कोरोना के चलते परीक्षाएं समय पर नहीं हो पायी है. जिसके चलते नतीजे घोषित होने में देरी हुई है. अब तक बीएड, एमएड प्रशिक्षण की डिग्री भी पूरी नहीं हो पायी थी. बीएड, एमएड परीक्षा के नतीजे 25 तारीख से पहले नहीं लगते तो छात्र टीईटी परीक्षा से वंचित रह सकते थे. इसलिए 20 अगस्त तक नतीजे घोषित करने की मांग युवा सेना ने की थी. जिसकी दखल लेते हुए विद्यापीठ प्रशासन ने 20 अगस्त को नतीजे घोषित किये और छात्रों की होने वाले संभावित नुकसान को रोका. आज युवा सेना व छात्रों ने प्रधान कुलगुरु राजेश जयपुरकर व परीक्षा नियंत्रक हेमंत देशमुख का आभार मानकर उनका सत्कार किया. इस समय छात्रों ने जिला प्रमुख प्रकाश मारोटकर का सत्कार भी किया. इस समय सचिन सरोदे, आकाश मिसाल, पवन गोले, सय्यद मोसीन, गोपीनाथ भट्ट, पूजा कालबंडे, पूजा महल्ले, गायत्री उंबरकर, पायल पंडित, संकेत सावरकर, सूरज जाधव, पंकज भिलावकर, तेजस कडू, मयूर इंगोले, पवन काले, अक्षय राणे, भावेश भांबुरकर, आशिष हटवार उपस्थित थे.





