नांदगांव पुलिस स्टेशन में मनाई बीज राखी
सावली महिला विकास संस्था का उपक्रम

नांदगांव पेठ/दि.25 – सावली ग्रामीण व शहरी महिला विकास संस्था अमरावती एवं महा एनजीओ फेडरेशन पुणे के संयुक्त तत्वावधान से नांदगांव पेठ पुलिस स्टेशन में बीज राखी मनाई गई. इस समय संस्था अध्यक्षा रंजिता तराले ने उपक्रम का महत्व,बीज राखी व पर्यावरण का महत्व समझाया.
इस अवसर पर संस्था पदाधिकारियों व्दारा नांदगांव पेठ पुलिस स्टेशन के थानेदार प्रवीण काले, पुलिस कर्मचारी बलिंगेग, पाल, देऊलकर, कुर्हेकर, कालबांडे, खरबडे, देशमुख को औक्षण कर उन्हें राखी बांधी गई. कार्यक्रम की सफलतार्थ अध्यक्ष रंजिता तराले, कविता गतफणे, प्रतिभा राजपूत, देवागना उमाले, उज्वला कोंडे ने परिश्रम किया.