बस स्टॉप की सुविधाओं का काम तत्काल पूरा करें
राज्यमंत्री बच्चू कडू के निर्देश

अमरावती/दि.२७ – अचलपुर एसटी बस स्टॉप परिसर में आवश्यक सुविधाओं का काम तत्काल पूरा करने के निर्देश जलसंपदा राज्यमंत्री बच्चू कडू ने दिए.
शुक्रवार को अचलपुर बस स्टॉप का मुआयना राज्यमंत्री कडू ने किया. इसके अलावा अचलपुर व चांदुरबाजार बस स्टॉप परिसर के कार्यों का भी उन्होंने अवलोकन किया. इस अवसर पर कार्यकारी अभियंता शीतल गोंड, विभागीय अभियंता सुशांत पाटील, विभाग नियंत्रक श्रीकांत गभणे, वास्तूशास्त्र विशेषज्ञ रवींद्र राजूरकर आदी मौजूद थे.
राज्यमंत्री कडू ने कहा कि बस स्टॉप पर आनेवाले नागरिकों हेतू आवश्यक सुविधाएं निर्धारित समयावधि में पूरी की जाए. परिसर में भीड़ से परिवहन सेवा में बाधा ना आए इसके लिए उपाययोजनाएं की जाए. बसेस छूटने की जगह, बसों के आने और जाने के मार्ग, यात्रियों के आने व जाने की जगह, अन्य वाहनों के लिए पार्किंग आदि का परिपूर्ण नियोजन कर प्रबंध करने के निर्देश उन्होंने दिए. इस समय अचलपुर व चांदुरबाजार बस स्टॉप के विविध विकास कार्यों की जानकारी विभाग नियंत्रक व अभियंता से हासिल की व नियोजित कार्य तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए.