अमरावती-जबलपुर ट्रेन शुरू करने की मांग
पूज्य रामपुरी कैम्प पंचायत ने सौंपा सांसद नवनीत राणा को ज्ञापन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२९– कोविड संक्रमण काल के दौरान बंद की गई अमरावती-जबलपुर ट्रेन को अब दुबारा शुरू किया जाये. साथ ही लॉकडाउन काल के दौरान जितनी भी रेलगाडियों को विशेष दर्जा देकर अतिरिक्त किराये के साथ चलाया जा रहा था, अब उनका विशेष दर्जा हटाकर किराये को पूर्ववत किया जाये. इस आशय की मांग को लेकर पूज्य रामपूरी कैम्प पंचायत द्वारा जिले की सांसद नवनीत राणा से की गई. इस समय पंचायत के मुखी डॉ. इंदरलाल गेमनानी, मुरलीधर उदासी, रामचंद्र पिंजानी, राजू राजदेव, मनोहर धामेचा, किशोर मिरानी, दीपक वाधवानी, राम बाबा मेठानी, प्रकाश आवतरामानी, मनोहर मतलानी, विजय देवानी, महेश साधवानी, किशन मेघानी, राम डोडानी आदि उपस्थित थे.





