भिवापुर डैम में 10 घंटे फंसे थे 6 युवक
कुर्हा-अमरावती मार्ग पर डैम का नजारा देखने गए थे सभी

-
रेस्क्यू दल ने तडके 5 बजे सभी को सही सलामत बाहर निकाला
-
कैलास नगर, रुख्मिणी नगर, किशोर नगर व वरुन नगर के निवासी है युवक
अमरावती/प्रतिनिधि दि.९ – शहर के 6 युवक कल दोपहर के समय कुर्हा तहसील के पास स्थित भिवापुर डैम का मनमोहक नजारा देखने इस जलाशय के पास गए. इसी दौरान वे जब ओवरफ्लो होकर बह रहे भिवापुर डैम के बीचों बीच पहुंचे तभी अचानक पानी का प्रवाह बढ जाने से सभी 6 युवक इस डैम के बीच में फंस गए. पानी के प्रवाह के कारण उन्हें डैम से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा था. वहीं अमरावती जिला प्रशासन की रेस्क्यू टीम ने 10 घंटे के निरंतर प्रयासों के बाद सभी 6 युवकों को आज तडके 5 बजे इस डैम से सही सलामत बाहर निकाला. डैम से सही सलामत बाहर निकाले गए युवकों में कैलास नगर निवासी सुमित महेंद्र राउत (26), वरुन नगर निवासी आकाश शेषराव मनोहर (26), प्रज्वल विजय दुर्योधन (25), मिलिंद ज्ञानेश्वर घाडगे (25), किशोर नगर निवासी विनित संजय बोरकर (26) व रुख्मिणी नगर निवासी अजय दिगंबर कलसकर (27) का समावेश है.
जानकारी के अनुसार कुर्हा-अमरावती मार्ग पर वीरगव्हाण गांव के पास भिवापुर डैम है. बारिश के इन दिनों में यह भिवापुर डैम ओवरफ्लो होकर बह रहा है. जिसका रोमहर्षक नजारा देखने अमरावती शहर से बडी संख्या में लोग भिवापुर डैम पर जाते है. इसी तरह अमरावती शहर के यह सभी 6 युवक पानी से लबालब भरे इस डैम का मनमोहक नजारा देखने गए. सभी 6 युवक ओवरफ्लो होकर बह रहे भिवापुर डैम के बीचों बीच पहुंचे और वहां फंस गए. जिसकी खबर डैम के पास मौजूद लोगों ने जिला प्रशासन को दी. जिलाधिकारी पवनीत कौर, एसआरपीएफ बल गट क्रमांक 9 के समादेशक हर्ष पोद्दार के आदेश पर निवासी उपजिलाधिकारी नितीन व्यवहारे, जिला आपदा व्यवस्थापन अधिकारी सुरेंद्र रामेकर व पुलिस निरीक्षक मारोती नेवारे के मार्गदर्शन में कल रात 8.30 बजे रेस्क्यू टीम भिवापुर डैम पर पहुंची. जाते ही इस टीम ने डैम के बीच फंसे सभी 6 युवकों को सही सलामत बाहर निकालने की दिशा में प्रयास तेज कर दिये. किंतु कल तिवसा तहसील में मुसलाधार बारिश शुुरु रहने से इन तलाश कार्य में बडी मात्रा में बाधा निर्माण हो रही थी. बावजूद इसके रेस्क्यू दल के सभी कर्मचारियों ने लगभग 10 घंटे के निरंतर प्रयासों के बाद अपने जान की परवाह न करते हुए आज तडके 5 बजे डैम में फंसे सभी 6 युवकों को उनका मनोबल बढाकर और मानवी श्रृंखला व रस्सी की मदद से बाहर निकाला. इन सभी 6 युवकों को सही सलामत बाहर निकालने वाले रेस्क्यू टीम में टीम लीडर दिपक डोरस, दिपक पाल, सचिन धरमकर, उदय मोरे, आकाश निमकर, गौरव जगताप, गणेश जाधव व प्रफुल्ल भुसारी का समावेश है. रेस्क्यू टीम को इस काम में महसूल प्रशासन व पुलिस प्रशासन तथा गांववासियों ने भी मदद की हैं.





