हृदयाघात के चलते युवक की मौत

खोलापुरी गेट परिसर की घटना

प्रतिनिधि/दि.२९

अमरावती-स्थानीय खोलापुरी गेट पुलिस थाना अंतर्गत स्थित हनुमान नगर परिसर में रहनेवाले २५ वर्षीय युवक की हृदयाघात के चलते मौत हो गयी. जिसकी वजह से पूरे परिसर में जबर्दस्त सनसनी व हडकंप व्याप्त है. इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक हनुमान नगर निवासी शुभम साहेबराव शहाणे नामक २५ वर्षीय युवक स्थानीय अंबापेठ स्थित डॉ. बाहेती अस्पताल में ब्लड लैब संभालने का काम करता था. २८ जुलाई की सुबह शुभम हमेशा की तरह व्यायाम करने के बाद अपने घर लौटा और उसने नाश्ता किया. पश्चात स्नान हेतु जाने पर उसे तीव्र हृदयाघात हुआ और वह बाथरूम में ही गिर पडा. यहा बात ध्यान में आते ही परिवार के लोगोें ने शुभम को तुरंत ही अस्पताल में भरती कराया, किंतु अस्पताल पहुंचने से पहले ही शुभम की मौत हो चुकी थी

Back to top button